Sri Lanka vs Bangladesh Playing 11 Prediction: एशिया कप में सुपर फ़ोर की टीमें तय हो चुकी हैं। सुपर 4 की शुरुआत शनिवार 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से होगी। छह बार की चैंपियन श्रीलंका का मुकाबला तीन बार की फाइनलिस्ट बांग्लादेश से होगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup, 2025

Sri Lanka 

vs

Bangladesh  

Match Yet To Begin ( Day – Super Four – Match 1 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)

श्रीलंका लगातार चार मैच जीत चुका है, जिसमें तीन इस टूर्नामेंट में जीते हैं। उसने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच जीता है। वह उस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा। बांग्लादेश को अपनी कमजोर बल्लेबाजी इकाई का जवाब ढूंढ़ना होगा, वर्ना उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ सकता है।

SL vs BAN, Live Cricket Streaming In Hindi: Watch Here

क्या होगी श्रीलंका की रणनीति?

श्रीलंका: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मैदान पर ही दुनिथ वेलालागे को पिता के मौत की खबर मिली थी। ऐसे में आशंका थी कि वह शायद चयन के लिए उपलब्ध नहीं हों, लेकिन श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाई और पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद फिर यूएई पहुंच गए। वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।

एशिया कप 2025 सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने, ऐसा है दुबई की पिच और मौसम का मिजाज

आंकड़े संकेत देते हैं कि श्रीलंका ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की है। उनका औसत सबसे अच्छा है और आठ टीमों में से इस चरण में कम रन प्रति गेंद पर आउट होने वाली एकमात्र गेंदबाजी इकाई है। उनका मुख्य मुकाबला लिटन दास से होगा, जो बल्ले से बांग्लादेश की सफलता के सूत्रधार रहे हैं।

क्या होगी बांग्लादेश की रणनीति?

बांग्लादेश: बांग्लादेश खेमे से भी किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है। श्रीलंका रन बनाने के लिए अपने शीर्ष क्रम पर काफी हद तक निर्भर रहा है और बांग्लादेश इसी का फायदा उठाना चाहेगा। श्रीलंका का तीसरे से सातवें नंबर के बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी औसत 19.02 है, जो पूर्ण सदस्य टीमों में 12वें (अंतिम) स्थान पर है।

ये है श्रीलंका और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे/महेश तीक्षना, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा।

बांग्लादेश की संभावित एकादश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, नूरुल हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।