Asia Cup 2025, Sri Lanka vs Afghanistan 11th Match Playing 11 Prediction: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह लेख टूर्नामेंट के 11वें मैच के लिए अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका की प्लेइंग 11 को लेकर है। अफगानिस्तान के सामने एशिया कप 2025 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो की चुनौती होगी।
Asia Cup, 2025
Sri Lanka
Afghanistan
Match Yet To Begin ( Day – Match 11 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)
बांग्लादेश से निराशाजनक हार के बाद राशिद खान की टीम को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो हर हाल में जीत हासिल करना होगा। जीत से अफगानिस्तान के अंक श्रीलंका और बांग्लादेश के बराबर हो जाएंगे, लेकिन उसका अच्छा नेट रनरेट सुपर 4 में जगह बनाने में निर्णायक साबित हो सकता है।
गेंदबाजी है अफगानिस्तान की ताकत
अफगानिस्तान की गेंदबाजी उनकी ताकत बनी हुई है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई पर सवाल उठ रहे हैं, जो इस सप्ताह की शुरुआत में एक मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम से मुश्किल क्षणों में ज्यादा इरादे और जिम्मेदारी से खेलने का आग्रह किया है।
अब तक अजेय रही श्रीलंकाई टीम भी हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के बाद सुधार की कोशिश कर रही है। वानिंदु हसरंगा के बेहतरीन फॉर्म और शीर्ष क्रम के मजबूत होने के साथ, चरित असालंका की टीम का लक्ष्य टीम की प्रगति सुनिश्चित करना होगा।
मधीशा पथिराना की वापसी मुश्किल
बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका ने मथीशा पथिराना को टीम में नहीं चुना था और महेश तीक्षना की किफायती गेंदबाजी को देखते हुए वह शायद इसी संयोजन के साथ मैदान पर उतेरगा। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हार के बावजूद, अफगानिस्तान इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उसी संयोजन के साथ उतरना चाहेगा।
Sri Lanka vs Afghanistan, Pitch Report, Weather Forecast In Hindi
पिछले एक साल में, श्रीलंका ने पावरप्ले में अफगानिस्तान से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में इस चरण में हुए मैचों में मिली हार और जीत को देखते हुए, श्रीलंका बल्ले और खासकर गेंदबाजी दोनों से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा। हाल ही में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान को तीसरे नंबर पर भेजने के बाद से शुरुआती झटकों का सामना किया है।
साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई दोनों मैचों में उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल में प्रभाव छोड़ने में संघर्ष करते हुए उमरजई 2025 में इस प्रारूप में 172 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद को हिट कर रहे हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अफगानिस्तान के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। साल 2024 टी20 विश्व कप सेमीफाइनलिस्ट उन्हें ऊपरी क्रम पर भेजने पर विचार कर सकता है।
ये हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा।
अफगानिस्तान की संभावित एकादश: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारुकी।