Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में संजू सैमसन के बैटिंग क्रम पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। माना जा रहा है शुभमन गिल के आने से संजू ओपनिंग पोजिशन गंवा देंगे और चुकी वो निचले क्रम पर बैटिंग करने में ज्यादा सहज नहीं हैं ऐसे में जितेश शर्मा पर दांव खेला जा सकता है। दूसरी तरफ कई एक्सपर्ट का मानना है कि संजू को निचले क्रम पर बैटिंग करने दिया जाए और उन्हें प्लेइंग इलेवन रखा जाए।

अब भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन या फिर जितेश शर्मा में से किसे मौका दिया जाए ये भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का विषय तो जरूर होगा क्योंकि दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने बताया कि दोनों में से किसे अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए।

संजू सैमसन हैं जितेश से बेहतर विकल्प

संजू सैमसन के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए गावस्कर का मानना है कि उन्हें एशिया कप 2025 में तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए या फिर छठे स्थान पर फिनिशर के तौर पर बैटिंग करनी चाहिए। गावस्कर ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से सोनी स्पोर्ट्स पर कहा कि किसी भी चयन समिति के लिए ये बहुत बड़ी चिंता की बात है कि आपके पास दो सक्षम बल्लेबाज हों और संजू जैसा कोई खिलाड़ी हो जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर छठे नंबर पर फिनिशर के तौर पर भी उतर सके।

गिल में अच्छा करने की काबिलियत

गावस्कर ने आगे कहा कि जितेश शर्मा ने हाल ही में आईपीएल 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मुझे लगता है कि संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। उन्होंने माना कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन के लिए ज्यादा बेहतर च्वाइस हैं। वहीं गिल के बारे में उन्होंने कहा कि वो आईपीएल में काफी सफल रहे हैं और उनमें टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। वो जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं वो टीम के लिए अच्छा संकेत है साथ ही इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 750 से ज्यादा रन बनाए थे।