Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।

आईपीएल 2025 के खराब प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह ने यूपीटी20 2025 लीग में अपनी लय वापस पा ली है, लेकिन आठ देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के बावजूद आकाश चोपड़ा को लगता है कि रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। आकाश चोपड़ा ने इसके कारण का भी खुलासा किया।

प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे रिंकू सिंह

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे क्योंकि फिलहाल टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर शिवम दुबे को मौका मिले तो वे सातवें नंबर पर खेल सकते हैं लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है क्योंकि हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा को भी टीम में जगह मिलनी चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रिंकू सिंह एक फिनिशर के तौर पर फिलहाल बाहर रहेंगे और अगर शिवम दुबे को मौका मिलता है तो वे शायद सातवें नंबर पर खेलेंगे। हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा तो हैं ही ऐसे में टीम में जगह कहां है।

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद रिंकू सिंह को टीम में शामिल करने को सही ठहराया था। अगरकर ने खुलासा किया कि रिंकू को रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर चुना गया हालांकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का शुरुआती एकादश में शामिल होने की उम्मीद नहीं है लेकिन अगर टीम प्रबंधन को विकल्प दिखेंगे तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। अगरकर ने कहा था कि फिलहाल हमें लगा कि हमें रिंकू के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है और आप केवल 15 ही चुन सकते थे। अगर 16 होते तो शायद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था।