Asia Cup T20I, Pakistan vs Sri Lanka Super Four Match, Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका मंगलवार(23 सितंबर) को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। भारत और बांग्लादेश के पहले ही दो-दो अंक हो चुके हैं, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने अभी तक सुपर 4 में अपना खाता नहीं खोला है।
इस मैच में हारने वाली टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। श्रीलंका तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका को एशिया कप के पहले सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को भारत से करारी शिकस्त मिली। इस अहम मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि अबूधाबी का मौसम कैसा रहेगा। शेख जायद स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा होगा?
Pakistan Vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four: Abu Dhabi Weather Forecast
मैच के दौरान अबूधाबी में गर्मी और उमस रहने की संभावना है। भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे मैच शुरू होने पर तापमान 33°C से 36°C के बीच रहेगा। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन 58-60% की आर्द्रता (Humidity) और 16 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार हवा खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियों को चुनौतीपूर्ण बना सकती हैं। पूरे मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है।
Pakistan Vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four: Sheikh Zayed Stadium Pitch Report
शेख जायद स्टेडियम से मंगलवार के मैच में गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, क्योंकि हवाएं तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार होंगी और पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी क्योंकि गेंद ग्रिप करेगी। 2025 एशिया कप में अब तक यहां हुए सात मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 165 रन रहा है। इसमें से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहने की संभावना है और बीच के ओवरों में अच्छा करने वाली टीमें बढ़त हासिल कर सकती हैं।