Ajinkya Rahane picks India playing XI for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुकी है, लेकिन सबकी नजर अब इस बात पर टिकी है कि भारत के लिए ओपन कौन करेगा, संजू सैमसन क्या निचले क्रम पर बैटिंग करेंगे या फिर गिल के आने के बाद प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता साफ हो जाएगा। इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के 37 वर्षीय बैटर अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए एक मजबूत भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
रहाणे ने संजू-रिंकू को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर
अपने क्रिकेट करियर में अब तक 28,095 रन बना चुके रहाणे ने (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 को मिलाकर) एशिया कप के लिए जो प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने संजू सैमसन को जगह नहीं दी। उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को चुना। रहाणे ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना। बैटिंग क्रम में रहाणे ने तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर ही रखा जो इस नंबर पर भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
रहाणे ने अपनी टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग क्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा जो इसी नंबर पर लगातार भारत के लिए खेलते हैं और अपनी आक्रामक व ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर हैं। पांचवें नंबर पर उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी रखा जबकि छठे नंबर पर उन्होंने जितेश शर्मा को जगह दी। रहाणे ने अपनी टीम में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया जिनके एशिया कप टीम में चुने जाने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं।
रहाणे ने अपनी टीम में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बैटिंग क्रम में 7वें नंबर पर रखा जबकि टीम में तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह दी। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब भारत के लिए टी20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं उन्होंने टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को शामिल किया जबकि उन्होंने अपनी इस टीम में कंडीशन के हिसाब से वरुण चक्रवर्ती या फिर हर्षित राणा को शामिल करने की वकालत की।
एशिया कप 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।