एशिया कप 2025 शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शुरू होगा। बेशक, पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को होगा। एशिया कप में भारत चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार है। भारत ने ही पिछला संस्करण जीता था। यह एशिया कप का 17वां संस्करण है। भारत की नौवीं बार चैंपियन बनने पर नजर है।

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के पास एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का मौका है। भारतीय टीम सबसे मजबूत टीम है। पिछले 40 मैच में 35 जीत के साथ उसका टी20 इंटरनेशनल फॉर्म शानदार रहा है। अगर वह 28 सितंबर को खिताब जीतती है तो ऐसी उपलब्धि हासिल कर लेगी जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं की है। इसकी पूरी संभावना है। हालांकि, यह समय ही बताएगा कि सूर्यकुमार यादव एक महीने के भीतर ट्रॉफी उठा पाते हैं या नहीं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में एशिया कप के दो संस्करण जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। अब तक 16 में से 14 संस्करण वनडे फॉमेट में खेले गए हैं। केवल 2016 और 2022 में ही एशिया कप टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला गया था। भारत ने इसे 2016 में जीता था और 2022 में श्रीलंका ने। एमएस धोनी अब तक दोनों प्रारूपों में एशिया कप जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। अब भारत के पास दो टी20 इंटरनेशनल एशिया कप जीतने का मौका है, जो एक ऐतिहासिक पहला मौका है।

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम

सूर्यकुमार एक संतुलित टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें शुभमन गिल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं और हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर हैं। जसप्रीत बुमराह की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। हालांकि, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल न किए जाने से प्रतियोगिता से पहले कुछ लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

2026 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी

एशिया कप 2025 नौ सितंबर से शुरू होगा और यह 2026 में भारतीय धरती पर होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारी की शुरुआत होगी। एशिया कप 2025 के बाद, भारत 15 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, जिससे वह आईसीसी आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा। भारत ने पिछला एशिया कप 2023 में भी जीता था, लेकिन वह एकदिवसीय प्रारूप में था। कुल मिलाकर, भारत ने अब तक खेले गए कुल 16 संस्करणों में से 8 जीते हैं।