इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव बेंच पर ही बैठे रह गए। इस बीच एशिया कप में उनका भारत की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है। वह बीते 1 साल से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह ने दावा किया है कि इंग्लैंड दौरे की तरह एशिया कप में भी कुलदीप को बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप पर तरजीह दी जा सकती है।
इंडिया टुडे के अनुसार मनिंदर सिंह ने कहा, “मुझे शक है कि अगर वे एशिया कप में दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे तो कुलदीप यादव को खिलाएंगे। अक्षर पटेल होंगे क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी।” कुलदीप ने 40 मैच की 39 पारियों में 14.07 के औसत और 6.77 की इकॉनमी से 69 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था।
वरुण चक्रवर्ती होंगे एक्स फैक्टर
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की। मिस्ट्री स्पिनर ने 12 पारियों में 11.25 के औसत और 7.58 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट लिए हैं। मनिंदर सिंह ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती को एशिया कप 2025 में भारत का एक्स फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने कहा, “वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो बहुत ही चतुर हैं। विश्व क्रिकेट में उस तरह के गेंदबाज कम ही देखने को मिलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप में तीनों भारतीय स्पिनरों में से वह काफी प्रभावी साबित होंगे। वह एक बहुत ही चतुर गेंदबाज हैं। वह अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करना जानते हैं और बल्लेबाजों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।”
एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
