Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में किया जाएगा जिसमें इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है जो ग्रुप ए में पाकिस्तान, मेजबान यूएई और ओमान के साथ मौजूद है तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांग कांग को रखा गया है।
भारत-श्रीलंका के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला
इस बार कौन-कौन सी टीमें फाइनल में पहुंच सकती है इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया। उनका मानना है कि इस बार फाइनल में भारत के साथ श्रीलंका की टीम पहुंच सकती है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि चरित असलंका की टीम हर कंडीशन में लड़ने में सक्षम है और ये एक अच्छी टीम है और मुझे उसका समर्थन करना होगा। अगर ये टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो कोई हैरानी नहीं होगी। भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल हो सकता है, लेकिन शर्त ये है कि दोनों टीमें अच्छी तरह से खेलें।
आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका को एक बेहद संतुलित टीम करार दिया और कहा कि ये टीम अच्छी तरह से बैलेंस्ड दिख रही है जहां सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं चाहे वो पथुम निसांका हों या कुसल मेंडिस या फिर मध्यक्रम में चरित असलांका। अगर हम ऑलराउंडरों की बात करें तो आपको उनमें से कई मिलेंगे। उनके पास तेज गेंदबाज़ी में कई विकल्प हैं। यूएई में स्पिन विभाग काफी उपयोगी साबित हो सकता है इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि श्रीलंका टीम की खासियत यह है कि भले ही यह सुपरस्टार्स से भरी टीम नहीं है लेकिन यह एक सुपरस्टार टीम बन सकती है। उनके पास एंकर्स और आक्रामक बल्लेबाजों का शानदार मिश्रण है। पथुम निसांका दोनों तरफ से खेल सकते हैं। उनके पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और साथ ही कामिंदु मेंडिस जैसे प्लेयर भी टीम में मौजूद हैं।