एशिया कप 2025 धीरे-धीरे आखिरी दौर की ओर पहुंच रहा है और फाइनल की रेस दिलचस्प होती जा रही है। भारतीय टीम सबसे मजबूत स्थिति में है। श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान सुपर-4 के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर जरूर है, लेकिन बांग्लादेश की स्थिति ज्यादा मजबूत है। लगातार 2 मैच हारकर श्रीलंका लगभग फाइनल की रेस से बाहर है। उसकी उम्मीदें बांग्लादेश की जीत पर निर्भर हैं। सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश, पाकिस्तान-बंग्लादेश और भारत-श्रीलंका मैच बाकी हैं। फाइनल 28 सितंबर को होगा।

आइए जानते एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचने का समीकरण

  • भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के 2-2 अंक हैं। भारत और बांग्लादेश ने 1-1 मैच खेले हैं। दोनों टीमों के पास 6-6 अंक तक पहुंचने का मौका है। पाकिस्तान 4 अंक तक ही पहुंच सकती है।
  • भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो श्रीलंका आधिकारिक रूप से फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच नॉकआउट की तरह हो जाएगा। मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी।
  • श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश अपने शेष दोनों मैच जीते। इसके अलावा श्रीलंका को भारत से बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। यह अंतर इतना बड़ा होना चाहिए कि वह भारत और पाकिस्तान के नेट रन रेट के मामले में पीछे छोड़ सके।
  • अगर बांग्लादेश से भारत हार जाए, श्रीलंका को हरा दे और पाकिस्तान अपना सुपर-4 का आखिरी मैच जीत जाए तो क्या होगा? भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में से बेहतर रन रेट वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी।