एशिया कप 2025 में सुपर 4 के चौथे मुकाबले में बुधवार (24 सितंबर) को भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत की जीत से श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो गई। बांग्लादेश और पाकिस्तान में से एक टीम फाइनल में पहुंचेगी। सुपर 4 में 2 मैच बाकी हैं।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 सितंबर को मैच होगा। 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका में मैच होगा। यह मैच डेड रबर हो गया है। यानी इस मैच का फाइनल पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इस मैच से दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा।

Asia Cup 2025: भारत-बांग्लादेश मैच के बाद अंकतालिका, इस नंबर पर सलमान आगा की टीम

एशिया कप 2025 फाइनल का समीकरण

  • एशिया कप 2025 में 5 मैच खेलने के बाद अजेय भारतीय टीम के बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सुपर 4 में 4 अंक हो गए। श्रीलंका 2 मैच हार चुकी है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ जीतने पर भी 2 अंक तक पहुंच पाएगी। इस तरह से वह फाइनल की रेस से बाहर है।
  • बांग्लादेश और पाकिस्तान के 1-1 मैच बचे हैं। दोनों को एक दूसरे भिड़ना है। ऐसे में किसी 1 का ही 4 अंक होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 सितंबर को मैच होगा। यह मैच जीतने वाली टीम 28 सितंबर को भारत से खिताबी मुकाबला खेलेगी।
  • एशिया कप 2025 में भारत-बांग्लादेश मैच के बाद सुपर 4 की अंक तालिका की बात करें तो भारत 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ शीर्ष पर है पाकिस्तान 2 मैच में 1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश 2 मैच में 1 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका 2 में 2 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।