बांग्लादेश मंगलवार 16 सितंबर को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के नौवें मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। बंगाल टाइगर्स ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। उसने हॉन्गकॉन्ग को सात विकेट से हराया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले मैच में बांग्लादेश दबाव में दिखा और उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग पर 94 रन की बडी जीत हासिल की और वह इसी लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेगा।
Asia Cup, 2025
Bangladesh
154/5 (20.0)
Afghanistan
146 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 9 )
Bangladesh beat Afghanistan by 8 runs
बांग्लादेश: पिछले मैच में शोरफुल इस्लाम की जगह तस्कीन अहमद को टीम में शामिल किया गया था। इस मैच में उनकी वापसी की संभावना है, जबकि तंजीद हसन की जगह सैफ हसन ले सकते हैं। बांग्लादेश को फिलहाल किसी भी खिलाड़ी को लेकर चोट की चिंता नहीं है।
तस्कीन गुरबाज के खिलाफ एक अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने तीन मैचों में उन्हें दो बार आउट किया है, जबकि मुस्तफिज़ुर रहमान का उमरजई के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने चार पारियों में तीन बार उन्हें आउट किया है।
अफगानिस्तान: राशिद ख़ान की टीम के उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की संभावना है जिन्होंने उन्हें पहला मैच जीता था। नवीन उल हक, जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे, कंधे की चोट के कारण बाकी बचे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया है। वह पहले रिजर्व खिलाड़ी थे।
उमरजई को लिटन दास के खिलाफ सफलता मिली है। उमरजई ने चार पारियों में दो बार लिटन दास का विकेट हासिल किया है। इस बीच, मौजूदा टीम के ज्यादातर बांग्लादेशी बल्लेबाज कलाई के स्पिन गेंदबाजों के सामने जूझते रहे हैं, जिससे राशिद और नूर अहमद को मौका मिला है।
बांग्लादेश की संभावित एकादश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ हसन/नूरुल हसन, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान की संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारुकी।
ये हैं बांग्लादेश और अफगानिस्तान के फुल स्क्वाड
बांग्लादेश की टीम: तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, जाकिर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, सैफ हसन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नूरुल हसन।
अफगानिस्तान की टीम: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, शराफुद्दीन अशरफ।
