एशिया कप 2025 मंगलवार 9 सितंबर से शुरू होगा। अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में ग्रुप बी के अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ग्रुप बी में हॉन्गकॉन्ग और अफगानिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। यह मैच हॉन्गकॉन्ग के लिए एक कड़ी चुनौती होगी।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Afghanistan 
188/6 (20.0)

vs

Hong Kong, China  
94/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 1 )
Afghanistan beat Hong Kong, China by 94 runs

अफगानिस्तान की टीम शारजाह में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज खेलने के बाद इस टूर्नामेंट में उतरी है। दो दिन पहले ही शारजाह में त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में पाकिस्तान से करारी हार झेलने के बाद राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान अपनी गलतियों की भरपाई करने के लिए बेताब होगी।

AFG vs HK, Head 2 Head Record: अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड कांटे का रहा है। अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग अब तक 5 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने हुए हैं। इसमें से अफगानिस्तान ने तीन मैच जीते हैं, जबकि हॉन्गकॉन्ग ने दो। हालांकि, अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में उसकी किस्मत अलग-अलग होती है।

यहां जानिए अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच के दौरान कैसा रहेगा शेख जायद स्टेडियम की पिच और अबुधाबी के मौसम का हाल

शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में उसे जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग ने इस मैदान पर अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

AFG vs HK, 1st T20I Match Playing 11: अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी हमेशा उसके गेंदबाज ही होते हैं, लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज इस चलन से उलट हैं। सीधे शब्दों में कहें तो उनके बिना अफगानिस्तान ज्यादा रन नहीं बना पाएगा और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच उनके लिए फॉर्म में वापसी का आदर्श अवसर है।

Asia Cup 2025, AFG vs HK LIVE Streaming Details: Watch Here

अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। नूर अहमद को अपनी टीम में दोबारा शामिल करने के बाद से, अफगानिस्तान ने अतिरिक्त स्पिनर को प्राथमिकता दी है। उम्मीद है कि फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने वाली टीम भी वैसी ही होगी।

अंशुमान और जीशान कर सकते हैं कमाल

अगर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो उनके हॉन्गकॉन्ग के समकक्षों जीशान अली और अंशुमान रथ के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। उनके सलामी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उसके दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ गतिशीलता भी दिखाई है। उनका स्ट्राइक रेट 140 के आसपास रहा है।

जीशान अली और अंशुमान रथ ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। अंशुमान रथ की निरंतरता ने हॉन्गकॉन्ग को उनके रनों पर निर्भर बनाया है। उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका औसत 50 से कुछ कम है, जिनमें से सबसे बेहतरीन पारी सिंगापुर के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 100 रन की थी। हॉन्गकॉन्ग को तेज शुरुआत की जरूरत है।

ये है अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारुकी।

हॉन्गकॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन: अंशुमन रथ, जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, मैथ्यू कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एहसान खान, एजाज खान, अतीक इकबाल, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला।