बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन काफी हैरान हैं। उनका कहना है बीसीसीआई के लिए चहल को टीम से बाहर रखना आसान फैसला नहीं था। हैडन ने कहा, ‘टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। खासतौर पर चहल जो कि शानदार लेग स्पिनर हैं। सेलेक्टर्स के लिए आसान फैसला नहीं होगा लेकिन उनके पास कुलदीप यादव का विकल्प था। उन्होंने कुलदीप को ही चुना।’
हेडन ने कहा अच्छे हाथों में है भारतीय क्रिकेट
हेडन ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि, ” भारत के पास बहुत प्रतिभा है, खासतौर पर बल्लेबाजी के मामले में। शुभमन गिल ने अब तक अपने देश के लिए ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। तिलक वर्मा ने अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट का खेल नहीं खेला है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह परिणाम नहीं दे सकते। यही हमने आईपीएल में देखा है। हमने ऐसे नाम देखे हैं जिनके बारे में आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा, वह आईपीएल में आते हैं और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे स्थापित कर देते हैं। इसलिए, मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है।”
भारत के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर
हेडन से जब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की चिंता के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के मध्यक्रम को देखते हैं तो वहां श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने इसे सर्वश्रेष्ठ बताया है.’
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले समय में तिलक वर्मा बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। हेडन ने कहा, ‘वह भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे। तिलक में वो सभी काबिलियत है जो एक बड़े बल्लेबाज में होनी चाहिए। वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक ने शानदार की वहीं इससे पहले वो आईपीएल में अपने बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके है।’