भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद है। चाहे न्यूजीलैंड हो, श्रीलंका हो या फिर पाकिस्तान, क्रिकेट पसंद करने वाले हर देश में कोहली के फैंस हैं। ऐसे ही एक फैन श्रीलंका में भी हैं जो कि बीते 14 सालों से विराट कोहली से मुलाकात का इंतजार कर रही थी जो कि बुधवार को जाकर खत्म हुआ।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। श्रीलंका की रहने वाली यह लड़की खासतौर पर विराट कोहली से मिलने होटल पहुंची थीं। कोहली ने उन्हें निराश नहीं किया और वह मुलाकात के लिए नीचे आए।
कोहली ने की फैन से मुलाकात
सफेद रंग के टॉप और जींस पहने हुए यह लड़की कोहली को देखकर बहुत खुश हुई। फैन ने अपने हाथ से बनी कोहली की ही एक तस्वीर उन्हें गिफ्ट की। भारतीय बल्लेबाज को यह तस्वीर बहुत अच्छी लगी और उन्होंने फैन से शुक्रिया कहा। वीडियो में फैन ने कोहली से कहा कि वह साल 2009 से उनसे मिलना चाह रही थी और अब जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ। कोहली ने फैन के साथ तस्वीरें खिंचवाई। कोहली ने कई अन्य फैंस के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई।
विराट कोहली ने पूरे किए 13 हजार रन
विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। न्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे।