श्रीलंका में बारिश से प्रभावित हो रहे एशिया कप को लेकर आयोजकों की आलोचना हर तरफ हो रही है। अभी तक एशिया कप में भारत के दोनों मुकाबले बारिश से प्रभावित हुए हैं। भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था तो वहीं नेपाल के खिलाफ मैच में भी बारिश ने खलल डाला था। ऐसे में टूर्नामेंट के आगामी मैचों को कहीं और शिफ्ट किए जाने की मांग भी उठी थी। इन सभी के बीच श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने पल्लीकेले क्रिकेट ग्राउंड और आयोजकों का बचाव किया है।
पल्लीकेले में मैंने कभी ऐसी बारिश नहीं देखी- जयसूर्या
सनत जयसूर्या ने कहा कि पल्लीकेले में पिछले कुछ दिनों से जो बारिश हो रही है वह सामान्य नहीं है। आमतौर पर पल्लीकेले में ऐसी बारिश देखने को नहीं मिलती। जयसूर्या ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि पल्लीकेले में जब वह भी क्रिकेट खेला करते थे तो ऐसी बारिश कभी नहीं देखी। जयसूर्या ने कहा कि मैं पल्लीकेले में लंबे समय तक क्रिकेट खेला हूं, अक्सर हम अगस्त से सितंबर के महीने में यहां खेले हैं, लेकिन ऐसा खराब मौसम पहले कभी नहीं देखा।
क्या कहा जयसूर्या ने ?
सनत जयसूर्या मंगलवार को श्रीलंकाई साथी मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ के ट्रेलर लांच के मौके पर पहुंचे थे। वहीं उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा,‘‘मैं लंबे समय तक पल्लीकेले में खेला हूं। हम अक्सर अगस्त-सितंबर तक यहां खेलते थे, लेकिन कभी ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली।” जयसूर्या ने आगे कहा कि हमें कभी इस तरह के मौसम की उम्मीद नहीं थी। पल्लीकेले में ऐसी बारिश केवल मौसमी बारिश के समय ही देखने को मिलती थी। हम इसमें कुछ कर नहीं सकते।