सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण में शनिवार को बांग्लादेश को 21 रन से शिकस्त दी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को ओवर में 236 रन पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली।

श्रीलंका की 13वीं वनडे जीत

इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। एकदिवसीय में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। इस प्रारूप में लगातार सफलता के मामले में टीम ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह काम साल 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में किया था।

पाकिस्तान के बराबर पहुंचा श्रीलंका

सिर्फ यही नहीं उन्होंने वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी की। श्रीलंका की बांग्लादेश के खिलाफ यह 13वीं जीत है। यह इस टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ किसी भी देश की सबसे ज्यादा जीत हैं। पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 13 बार जीत हासिल की है। श्रीलंका ने उसके रिकॉर्ड की बराबरी की।

बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार

इस अहम मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली। बांग्लादेश के लिए तैहिद हृदय ने 97 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 82 रन बना कर संघर्ष किया लेकिन यह टीम को सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था। लगातार दो हार के कारण बांग्लादेश का सफर लगभग खत्म हो गया।