बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम गुरुवार को एशिया कप से बाहर गई। सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का एशिया कप से तो पत्ता कटा ही साथ ही साथ उसे एक और बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारा किया कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच खेलना काफी मुश्किल है।
नसीम शाह हैं चोटिल
20 साल के नसीम शाह और हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसी कारण यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। गुरुवार को यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बाबर आजम नेदोनों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि रऊफ वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे लेकिन नसीम शाह को ज्यादा समय लग सकता है।
वर्ल्ड कप से शुरुआत मैचों से गायब रह सकते हैं नसीम शाह
बाबर आजम से इन दोनों खिलाड़ियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस बारे में आपको बाद में बताऊंगा। मैं अपना प्लान बी नहीं बताने वाला है। हारिस रऊफ की स्थिति बुरी नहीं है। उन्हें बस हल्का साइड स्ट्रेन है। वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। नसीम भी वर्ल्ड कप के बाद के मैचों तक फिट होंगे।’ बाबर के इस बयान ने फैंस को परेशान कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान के बयान से यही लग रहा है कि नसीम शाह शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे।
नसीम टीम के लिए काफी अहम है। सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं उन्होंने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिलाई है। एशिया कप में भी नसीम ने चार मैचों में सात विकेट लिए थे। वह शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ मिलकर तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बनाते हैं जिन्होंने मिलकर पाकिस्तान को कई मुश्किल मैच जिताएं हैं। भारत के खिलाफ भी नसीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ऐसे में नसीम का न होना टीम के लिए बड़ा झटका है।