एशिया कप 2023 सीजन की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, लेकिन इसे इस बार हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। इसके तहत पाकिस्तान में 4 मैच जबकि श्रीलंका में 9 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस बार एशिया कप के आयोजन को लेकर जमकर बवाल मचा, लेकिन आखिरकार बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मंजूरी दे दी और फिर इसके आयोजन की तारीख की घोषणा की गई। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया पर 2023 के हाइब्रिज मॉडल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कामरान अकमल ने यूटूब चैनल पर जमकर टिप्पणी की और पीसीबी पर निशाना साधा। उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाइब्रिज मॉडल में सिर्फ और सिर्फ उनका व्यक्तिगत स्वार्थ छिपा है। वो चाहते थे कि एशिया कप दुबई या फिर श्रीलंका में खेला जाए जिससे कि वो वहां की यात्रा कर सकें और 5 स्टार होटल में रुक सकें।
कामरान अकमल ने नजम सेठी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें इसके लिए उनकी प्रशंसा करनी चाहिए क्योंकि हाइब्रिड मॉडल के जरिए उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को साधने की कोशिश की है। अगर मैं उनकी टीम की बात करूं तो वो सभी चाहते थे कि एशिय कप दुबई या फिर श्रीलंका में खेला जाए जिससे कि उन्हें बाहर यात्रा करने का मौका मिले और 5 स्टार होटल में रुकने को मिले। नजम सेठी ने जय शाह को पूरी तरह से मनाने की कोशिश की और फिर एसीसी इसके इस मॉडल के तहत खेलने को राजी हो गया।
अकमल ने कहा कि ये इतना आसान नहीं था क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि एशिया कप का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। हालांकि हर पाकिस्तानी फैन चाहता था कि सारे मैच पाकिस्तान में हो क्योंकि हम होस्ट हैं। हालांकि बोर्ड ने इसे यहां आयोजित करवाने में काफी मशक्कत की। आपको बता दें कि इस बार एशिय कप वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान में 15 साल के बाद एशिया कप का आयोजन किया जाएगा।