एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले ही श्रीलंका ने भारत को बड़ी सौगात दे दी है। श्रीलंका ने गुरुवार को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी जिससे उसे फाइनल का टिकट मिला। पाकिस्तान पर श्रीलंका की इस जीत का टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ।
एशिया कप से पहले नंबर वन था पाकिस्तान
एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान वनडे की नंबर वन टीम थी। इसकी दुहाई देकर पाकिस्तानी दिग्गज अपनी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे थे। एशिया कप में सफर खत्म होते-होते पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में भारत से भी पीछे हो गई है। पाकिस्तान की हार ने भारत को रैंकिंग में बड़ा फायदा दिया है।
भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा
वनडे रैंकिंग में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नंबर वन है। इस टीम के 118 रेटिंग अंक हैं। गुरुवार से पहले 116 रेटिंग अंक के साथ पाकिस्तान पहले स्थान पर था। हालांकि श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद वह खिसकर तीसरे स्थान पर आ गया है। भारतीय टीम 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह अब ऑस्ट्रेलिया से दो अंक पीछे है। एशिया कप जीतने का असर भारत के रैंटिंग अंक पर भी पड़ेगा और वह नंबर वन भी बन सकती है। भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नंबर वन है।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को किया एशिया कप से बाहर
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर चार चरण के बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुरुवार को सात विकेट पर 252 रन बनाए। पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट को जीता था।