एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंकाई बॉलिंग अटैक पूरी तरह से चरमरा गया है। दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाजों के पहले ही बाहर होने के बाद टीम का एक और बड़ा नाम टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए मदुशंका
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिलशान मदुशंका के प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। टीम की मेडिकल टीम ने उनकी चोट की निगरानी की तो सामने आया कि वह अब एशिया कप नहीं खेल पाएंगे। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि मदुशंका को विश्व कप से पहले फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है और सकता है कि वह विश्व कप तक भी फिट ना हो पाएं।
यह गेंदबाज पहले ही हैं बाहर
बता दें कि श्रीलंकाई टीम से पहले ही दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज बाहर हो चुके हैं तो वहीं लाहिरू कुमारा का भी एशिया कप में खेलना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा जांघ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। दुष्मंथा चमीरा पेक्टोरल चोट से जूझ रहे हैं। उनका भी विश्व कप से पहले फिट होना मुश्किल है।
विश्व कप क्वालीफायर टीम का हिस्सा थे तीनों गेंदबाज
आपको बता दें कि लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा और मदुशंका जैसे गेंदबाजों के बाहर होने से श्रीलंका की टीम कमजोर हो गई है। इन तीनों गेंदबाजों की उपस्थिति विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती थी। इसी साल जून में जब श्रीलंकाई टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफायर किया तो यह तीनों गेंदबाज क्वालीफायर राउंड में टीम का हिस्सा थे। इनकी गैरमौजूदगी में कसुन राजिथा, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना को भूमिका अदा करनी होगी।