बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास बुधवार 30 अगस्त 2023 को बीमारी के कारण पूरे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पल्लीकेले में श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत से पहले लिटन दास का बाहर होना बांग्लादेश के लिए करारा झटका है। लिटन दास वायरल बुखार से उबर नहीं पाए, इसलिए उन्होंने श्रीलंका के लिए उड़ान नहीं भरी।
बिजॉय लेंगे लिटन दास की जगह
बांग्लादेश को गुरुवार 31 अगस्त 2023 को अपना शुरुआती मैच खेलना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट के रूप में 30 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया है। अनामुल हक बिजॉय 30 अगस्त को ही श्रीलंका पहुंच जाएंगे।
8 महीने से लिटन ने नहीं खेला वनडे मैच
बीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिट्टन कुमार दास वायरल बुखार के कारण एशिया कप के लिए टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा पाए। वह बीमारी से उबर नहीं पाए हैं इसलिए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। बीसीबी के राष्ट्रीय चयन पैनल ने लिटन के रिप्लेसमेंट के रूप में 30 साल के दाएं हाथ के खिलाड़ी अनामुल हक बिजॉय को चुना है।
अनामुल हक बिजॉय ने अब तक बांग्लादैश के लिए 44 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक की मदद से 1254 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए उन्होंने आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में भारत के खिलाफ खेला था।बीसीबी के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, ‘वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में उन पर बराबर नजर रखी थी। वह हमेशा हमारी लिस्ट में थे।’
बांग्लादेश को एक के बाद एक लग रहे हैं झटके
लिटन दास से पहले एबदत हुसैन एशिया कप कप से बाहर हो गए थे। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में घुटने में चोट लगी थी। वहीं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने पिछले महीने रिटायरमेंट लेकर सबको हैरान कर दिया था लेकिन महज 24 घंटे के अंदर ही यू टर्न भी ले लिया था। एक के बाद एक मिल रहे झटकों का बांग्लादेश की टीम पर काफी असर हुआ।
