श्रीलंका में एशिया कप के मैचों पर अभी तक बारिश ने अपना प्रभाव खूब दिखाया है। भारत-पाकिस्तान जैसा हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था तो वहीं भारत के दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला। दो मैच बारिश से प्रभावित होने के बाद सुपर 4 राउंड के मुकाबलों को श्रीलंका में कहीं और कराए जाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फिलहाल इस प्लान पर रोक लगा दी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में एशिया कप के बाकि बचे मैच कोलंबो में ही होंगे।
कोलंबो में ही होंगे सुपर 4 राउंड के मैच
रिपोर्ट के मुताबिक, ACC ने फिलहाल सुपर 4 राउंड के मैचों को हंबनटोटा शिफ्ट करने की योजना को रोक दिया है और कोलंबो में ही मैच कराने की कोशिशों पर काम करने को कहा है। कहा यही जा रहा है कि एसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को कहा है कि सुपर 4 राउंड के मुकाबले कोलंबो में ही कराए जाने की कोशिश की जाए। एसीसी की ओर से कहा गया है कि सुपर 4 राउंड और फाइनल मैच के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी मैच पहले से तय जगह पर ही खेले जाएंगे।
कोलंबो में हैं बाढ़ के हालात
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आयोजक यह देखने की योजना बना रहे हैं कि क्या टूर्नामेंट का सुपर 4 राउंड कोलंबो में आयोजित किया जा सकता है जो कि इस वक्त मूसलाधार बारिश की मार झेल रहा है। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ के हालात हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए यह कहा जा रहा था कि एशिया कप के बाकि बचे मैच हंबनटोटा में आयोजित कराए जा सकते हैं।
जय शाह ने दिया पाकिस्तान को जवाब
क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार तक एसीसी का ऐसा कोई विचार नहीं था कि एशिया कप के बाकि बचे मैच शिफ्ट किए जाएं। एसीसी प्रमुख जय शाह ने पीसीबी को यह जवाब दे दिया कि मैच शिफ्ट नहीं किए जाएंगे। बता दें कि पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष जका अशरफ ने कथित तौर पर मौसम की स्थिति के कारण एशिया कप 2023 के शेष मैचों को श्रीलंका से पाकिस्तान में शिफ्ट करने की भी सिफारिश की थी।