Asia Cup 2022: श्रीलंका ने रविवार को पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप के खिताब को छठी बार अपने नाम किया। 171 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने के बाद दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 147 रनों पर समेट कर हाई-वोल्टेज एशिया कप 2022 का फाइनल जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा भी मौजूद थे। उनको टीम की हार बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने एक भारतीय पत्रकार के साथ बदसलूकी की।

भारतीय पत्रकार से सवाल पर रमीज ऐसे भड़के कि उन्होंने उसका फोन तक छीन लिया। पत्रकार ने पीसीब के चेयरमैन से सवाल किया, ” आवाम बड़ी नाखुश है, उनके नाम कोई संदेश देंगे? ” रमीज इसपर बिफर गए। उन्होंने कहा, ” आप इंडिया से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी।” फिर पत्रकार ने कहा, “हम खुश नहीं हैं।” रमीज ने पूछा, ” कौन सी अवाम?” पत्रकार ने जवाब दिया। मैंने देखा है पाकिस्तान के लोगों को रोते हुए जाते। क्या मैं गलत बोल रहा हूं रमीज भाई। रमीज ने कहा, “आप आवाम को जनरलाइज कर रहे हैं।”

इसके बाद रमीज ने पत्रकार से फोन छीनकर उसे नीचे कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मैच की बात करें श्रीलंका अपने प्रदर्शन से बेहद खुश होगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की। राजपक्षे (नाबाद 71) और हसरंगा (36) की मदद से टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रन बनाए।

इसके बाद वानिंदु हसरंगा (3/27) और प्रमोद मदुशन (4/34) ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद रिजवान (55) और इफ्तिखार अहमद (32) के बीच 61 रनों की अच्छी साझेदारी के बावजूद टीम को 24 रन से जीत दिलाने में मदद की। पाकिस्तान की टीम इस चीज को लेकर निराश होगी कि शुरुआत में मैच पर अच्छी पकड़ के बाद भी उसने मोमेंट गंवा दिया और खिताब गंवाया।

पावरप्ले में श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर 42 रन बनाए थे। इसके बाद टीम का स्कोर 9 ओवर के अंदर 58 रन पर 5 विकेट हो गया। इसके बाद राजपक्षे ने हसरंगा (36) और सिल्वा (28) और चमिका करुणारत्ने (14) के साथ मिलकर श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने हालांकि 3/29 के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।