India vs Pakistan (Ind vs Pak) U19 ODI : सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद (121) और एनटी तिलक वर्मा (110) की शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के एकदिवसीय मुकाबले में शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 60 रन से शिकस्त देने के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर अथर्व अंकोलेकर (10 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 46.4 ओवर में 245 रन पर समेट दिया। इस हार से पाकिस्तान की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी। मध्यम गति के गेंदबाज विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा ने भी दो-दो विकेट लिये। टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका आठवें ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज सुवेद पारकर को अब्बास अफरीदी ने पगबाधा किया। इसके बाद आजाद और तिलक ने 37वें ओवर तक पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई और विकेट नहीं लेने दिया।
आजाद ने 111 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये जबकि तिलक ने 119 गेंद की पारी में 10 चौकों के साथ एक छक्का जड़ा। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अब्बास अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिये। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। कप्तान रोहेल खान (117) ने शतकीय पारी खेली लेकिन हारीस खान (43) के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज से उन्हें साथ नहीं मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की लेकिन इसके टूटते ही टीम की पारी बिखर गयी।


इस मैच को भारत ने 60 रन से जीत लिया है। रोहेल नजीर ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 117 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से अथर्व अंकोलेकर ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 36 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। वहीं दूसरी छोर पर आकाश सिंह थोड़े महंगे साबित रहे।
अंतिम के दस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 86 रनों की जरूरत है। रोहेल नजीर 107 गेंदों में 117 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहेल नजीर धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। नजीर ने 93 गेंदों में 93 रन बना लिए हैं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
फहाद मुनरी भी 16 गेंदों में महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के लिए रोहेल नजीर एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
306 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 51 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-51/2
अर्जुन और तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत इंडिया अंडर-19 की टीम ने पाकिस्तान को 306 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर पाकिस्तान इसे कैसे चेज करता है।
अर्जुन ने 121 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया है वहीं, तिलक वर्मा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 40 ओवर के बाद 226 रन है।
अर्जुन के बाद तिलक वर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है, दोनों के बीच अब शतकीय साझेदारी हो गई है। वहीं, इंडिया अंडर-19 का स्कोर अब 32 ओवर के बाद 162 रन है।
इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं थी और सुवेद अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद अर्जुन ने कमाल की पारी खेली है और अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं। 21 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 97 पर पहुंच गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर-19 की शुरउआत अच्छी नहीं रही और सुवेद 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तिलक और अरुण ने पारी को संभाला है। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर अभी 49 रन है।