बांग्लादेश ने बुधवार (26 सितंबर) को सुपर-4 के निर्णायक मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना टीम इंडिया से 28 सितंबर को होना है। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अगर उनकी टीम को शुक्रवार को एशिया कप फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उसे सभी विभागों में सुधार करना होगा।
मुर्तजा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया में नंबर-1 टीम है। हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया। अब जबकि एक मैच बचा है तब उम्मीद है कि खिलाड़ी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।’’ बता दें कि शाकिब उंगली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं, जबकि तमीम शुरुआती मैच में चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे।
बता दें कि भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप के खिताब अपने नाम किए हैं। वहीं बांग्लादेश पहली बार 2012 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन पाकिस्तान से मात खा बैठा था, जबकि 2016 के फाइनल में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों ने अभी तक शानदार क्रिकेट खेली है और इसी लिहाज से इस मैच को एकतरफा नहीं माना जा सकता। बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने और भारत को मात देने का माद्दा रखती है। इस बात से भारत भी वाकिफ है। हालांकि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने बांग्लादेश को सुपर-4 के पहले मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा भी है।



