वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 10 में 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संघर्ष करते दिख रहे थे। हालांकि, रोहित शर्मा चाहते थे कि वह पहले बल्लेबाजी करें। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन कंगारुओं ने यूं ही यह फैसला नहीं लिया था।

टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को भी लगा था कि ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा, लेकिन ऐसा नहीं होने से वह हैरान हुए। उन्होंने भारत की पारी के बाद कंगारुओं के चयनकर्ता जॉर्ज बेली से इस फैसले के बारे में पूछा। बेली ने होश उड़ा देने वाला जवाब दिया। उन्होंने जो बात कही उससे लगेगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय पिचों के बारे में मेन इन ब्लू से ज्यादा बेहतर जानकारी है। वह भारतीय पिचों पर रिसर्च कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की रणनीति से हैरान रह गए अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” आस्ट्रेलिया ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया। मैं उनकी रणनीति देखकर हैरान रह गया। आस्ट्रेलिया के फैसले से मैं हैरान हो गया क्योंकि जैसा उनका इतिहास है वे फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि आस्ट्रेलिया को ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि कई लोग यह नहीं समझते कि अहमदाबाद की मिट्टी ओडिशा की तरह थी। यह ऐसी ही थी जैसी देश के पूर्वोत्तर हिस्से से ली गई कोई भी मिट्टी होती क्योंकि अगर कोई और पिच घुटने तक उछाल लेगी तो इस तरह की पिच पिंडली तक लेगी।”

जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया से क्या कहा?

अश्विन ने आगे ताया, “मैं देख रहा था कि पारी के बीच में पिच टूट रही थी। मैं आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली से मिला और पूछा कि आपने हमेशा की तरह टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला क्यों नहीं किया?” इस पर उनका जवाब था,”हम आईपीएल में खेल चुके हैं और लंबे समय से द्विपक्षीय श्रृंखलाएं भी खेल रहे हैं और हमारे अनुभव के अनुसार लाल मिट्टी टूटती है लेकिन काली मिट्टी दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है।”

भाषा इनपुट के आधार पर खबर