भारत ने इतिहास रच दिया और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तीन बार जीतने वाली विश्व क्रिकेट की पहली टीम बन गई। रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। एक समय ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को एकतरफा जीत दिला देंगे, लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच में अंत तक पकड़ बनाए रखा और भारत ने 252 रनों का लक्ष्य सिर्फ 6 गेंदें शेष रहते ही हासिल किया।

अश्विन ने वरुण को चुना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

कप्तान रोहित शर्मा को उनकी 76 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का इस टूर्नामेंट में बल्ले से प्रदर्शन यादगार रहा और उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 263 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामें में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाया जबकि कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन आर अश्विन की नजर में इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वरुण चक्रवर्ती रहे।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में मेरे हिसाब से बेस्ट प्लेयर वरुण चक्रवर्ती रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के हर मैच में नहीं खेला, लेकिन वो जब भी खेले उन्होंने बड़ा अंतर पैदा किया। अगर वो फाइनल में नहीं खेलते तो मुझे लगता है कि ये मैच काफी अलग होता। वरुण के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा और उन्होंने केवल 3 मैचों में 9 विकेट झटके। मिस्ट्री स्पिनर प्रोविजनल स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे और कटऑफ डेट पर ही उन्हें फाइनल टीम में शामिल किया गया था।

वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार डेब्यू किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट झटके जबकि फाइनल में भारत के लिए 2 अहम विकेट चटकाए और खिताब जीतने में अपनी भूमिका निभाई। अब वरुण आगे होने वाले वनडे मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।