ENG vs AUS, 3RD TEST MATCH, ASHES 2023: इंग्लैंड ने 9 जुलाई 2023 की रात लीड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। उसने यह मैच जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने 131 साल बाद एशेज में पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद तीसरे में जीत हासिल की है। इससे पहले सिर्फ एक बार 1891-92 वह ऐसा कारनामा कर पाया था।

वह 3 मैच की ही सीरीज थी। इंग्लैंड तब शुरुआती 2 टेस्ट क्रमशः 54 और 72 रन से हार गया था, जबकि तीसरा मुकाबला एक पारी और 230 रन से जीता था। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड एशेज में 19 बार शुरुआती दोनों टेस्ट मैच हार गया था, लेकिन तीसरा सिर्फ एक बार ही जीत पाया था।

लीड्स में टॉस जीतने के बाद 4 साल बाद हारा ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स टेस्ट की बात करें तो मैच में कई और रिकॉर्ड भी बने। ऑस्ट्रेलिया लीड्स में टॉस जीतने के बाद हारा है। ऑस्ट्रेलिया एशेज में 2019 के बाद पहली बार टॉस जीतने के बाद टेस्ट मैच हारा है।

खास यह है कि वह मैच भी लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर ही खेला गया था। इंग्लैंड वह मैच एक विकेट से जीता था। तब से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 टेस्ट मैच में टॉस हारे, लेकिन 10 में जीत हासिल की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज रनरेट से किया स्कोर

लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड ने 5.08 के रनरेट से स्कोर किया। टेस्ट क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे ज्यादा के रनरेट से बनाए गए रन हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250+ के सबसे तेज 6 रन चेज में से 4 में इंग्लैंड का नाम दर्ज है।

खास यह है कि चारों बार बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड ने यह उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड ने 5 जून 2022 से 5 बार 250 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इस अवधि में वह केवल दो बार 250 से अधिक रन का पीछा करते हुए हारी। इसी अवधि में टेस्ट खेलने वाली शेष अन्य टीमें 250 या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 में से सिर्फ 3 बार ही जीत पाईं।

हैरी ब्रूक ने 1058 गेंदे खेलकर पूरे किए 1000 टेस्ट रन

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 1058 गेंदें खेलीं। वह टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। ब्रूक ने दूसरी पारी में 75 रन बनाए। हैरी ब्रूक के अब 1058 टेस्ट रन हैं। ब्रूक ने कॉलिन डिग्रैंडहोम का रिकॉर्ड तोड़ा।

कॉलिन डिग्रैंडहोम ने 1140 गेंद में अपने पहले 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। लॉर्ड्स में खेला गया एशेज सीरीज 2023 के दूसरे मैच में बेन डकेट ने अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 1168 गेंदें खेली थीं।

हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स ने 7वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। यह दूसरी पारी में एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी थी। पिछले 40 साल में यह सिर्फ दूसरा मौका था। इससे पहले 2004 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था।