एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भले ही ऑस्ट्रेलिया को 43 रन से जीत मिल गई हो, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ऑलराउंडर ने 214 गेंद पर 155 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए। वह अंग्रेज टीम को जीत के करीब लेकर आ गए थे, लेकिन अहम मौके पर आउट हो गए। वह जब पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 7 विकेट पर 310 रन था। जीत के लिए 69 रन चाहिए थे।
बेन स्टोक्स ने अपनी इस पारी से भारतीय क्रिकेटरों को भी अपना मुरीद बना लिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की है। कोहली ने कहा है कि उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर को मजाक में थोड़ी न प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बताया था। बेन स्टोक्स और लड़ने की भूख अवास्तविक है। वहीं शिखर धवन ने स्टोक्स की पारी को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया।
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट
विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा, “मैं बेन स्टोक्स को सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बताकर मजाक नहीं कर रहा था। बेहतरीन पारी, लेकिन इस समाय ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत है।” अश्विन ने ट्वीट करके कहा, ” टीम की हार के बाद भी बेहतरीन पारी सकती है,लेकिन बेन स्टोक्स और लड़ाने की उनकी भूख अवास्तविक है।”
शिखर धवन ने क्या कहा?
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने ट्वीट करके कहा, “लॉर्ड्स में क्या रोमांचक अंत हुआ! ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में सनसनीखेज जीत हासिल की। बेन स्टोक्स को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई। यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रबल रही।” ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच लीड्स में 6 जुलाई से खेला जाएगा।