ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीत एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैट रोमांचक मोड़ पर है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 114 रन बना लिए थे। जीत के लिए 257 रन और चाहिए। बेन डकेट 50 और बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर क्रीज पर। दिन का खेल समाप्त होने तक बेन डकेट को कैच आउट न देने को लेकर बवाल हो गया।

कैमरन ग्रीन की गेंद पर बेन डकेट ने अपर कट शॉट खेला और गेंद फाइन लेग पर तैनात मिचेल स्टार्क के पास गई। पहली ही नजर में ऐसा लगा कि डकेट आउट हैं और उन्होंने पवेलियन की ओर जाना शुरू कर दिया। हालांकि, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया। स्टार्क ने आसानी से कैच ले लिया था, लेकिन जब उन्होंने ग्राउंड पर सलाइड लगाया तो लगा गेंद जमीन को छू गई।

पैट कमिंस ने मैदानी अंपायरों से किया बहस

बेन डकेट को नॉट आउट देने पर ऑस्ट्रेलियाई खेमा हैरान रह गया और पैट कमिंस को मैदानी अंपायरों से बहस करते देखा गया। कैच को लेकर बवाल हुआ तो मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस कैच को लेकर स्पष्टीकरण दिया। सोशल मीडिया पर लोगों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में शुभमन गिल का कैच याद आ गया।

MCC ने क्या कहा?

एमसीसी ने ट्वीट करके कहा, ” नियम 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होता है जब फील्डर का गेंद और मूवमेंट पर पूरा नियंत्रण हो। इससे पहले गेंद जमीन को नहीं छूनी चाहिए। इस मामले में, मिचेल स्टार्क सलाइड कर रहे थे और मूवमेंट पर कंट्रोल नहीं था तब गेंद जमीन से रगड़ रही थी।”

ग्लेन मैक्ग्रा भी भड़के

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बीबीसी पर इस फैसले को “हास्यास्पद” बताया। उन्होंने कहा, ” मुझे खेद है पर मैंने ऐसा कभी देखा है। वह नियंत्रण में थे और गेंद नियंत्रण में थी। यह बकद्री है। मुझे खेद है पर यह बेकद्री है। मैंने अब सब कुछ देख लिया है। मुझे उस पर भरोसा नहीं है। ये हास्यास्पद है। गेंद नियंत्रण में नहीं है कहना हास्यास्पद है। “