एशेज 2023 (Ashes 2023) के ओवल टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 विकेट पर 91 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 43वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ‘टोटका’ आजमाया। स्टुअर्ट ब्रॉड बैटिंग एंड पर स्टंप्स के पास पहुंचे और बेल्स को इधर-उधर कर दिया। इस ‘टोटके’ का फायदा इंग्लैंड को मिला। मार्नस लाबुशेन अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। मार्क वुड की गेंद ने मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा लिया। जो रूट ने पहली स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच लपका। दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने टोटका आजमाने का कारण बताया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से यह टोटका सीखा है। नाथन लियोन भी ऐसा करते हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ” मैंने सुना है कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम किस्मत बदलने के लिए आजमाती है। मैंने नाथन लियोन को ऐसा करते देखा है। सुबह के सत्र में हमने कुछ प्ले इंड मिस देखे और हमें सफलता हासिल करने की जरूरत थी और मुझे ख्याल आया कि मैं बेल्स बदलकर देखता हूं। इसने जादु दिखाया उन्होंने अगली गेंद पर उन्होंने (लाबुशेन) निक किया और रूट ने शानदार कैच लपका।”

उस्मान ख्वाजा ने दी चेतावनी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे बताया, “मैं यूं ही उस्मान ख्वाजा के पास गया। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी बेल्स को छूओगे तो मैं उन्हें पलट दूंगा। उन्होंने मुझे चेतावनी दी।” इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 283 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। बेन डकेट नें 41, क्रिस बोक्स ने 36, मोईन अली ने 34, मार्क वुड ने 28 और जैक क्रॉली ने 22 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा जोश हेजलवुड और टॉड मर्फी ने 2-2 विकेट लिएष पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 295 रन पर ऑल आउट

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 295 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 71 रन बनाए। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 47, पैट कमिंस ने 36, टॉड मर्फी ने 34 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 24 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस बॉड ने, मार्क वुड, जो रूट ने 2-2 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिया।