Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने 2005 का बदला भी लिया, तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य दिया था और 2 रन से मैच जीत लिया था। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड ने पहले दिन 78 ओवर में 8 विकेट पर 393 रन ही बनाए थे कि बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी। अब इंग्लैंड की हार के प्रमुख कारणों में इसे भी माना जा रहा है। हालांकि, एशेज में ऐसी ही गलती 1981 में भी हुई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन से मैच गंवा दिया था। ओवरऑल बात करें तो एशेज में यह तीसरा मौका है, जब किसी टीम ने पहली पारी घोषित की और उसे हार झेलनी पड़ी हो।

2006 में भी इंग्लैंड को पहली पारी घोषित करने के बाद झेलनी पड़ी थी हार

इंग्लैंड के साथ ऐसा 2006 में एडिलेड टेस्ट में भी हुआ था। साल 1981 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले गए उस मैच की बात करें तो तब अंग्रेजों की जीत के हीरो कपिल देव के ‘दुश्मन’ इयान बाथम रहे थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान किम ह्यूज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 1981 में 401 रन बनाकर घोषित की थी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 155.2 ओवर में 9 विकेट पर 401 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन डायसन ने शतक (102) और किम ह्यूज (89) तथा ग्राहम यलोप (58) ने अर्धशतक लगाए थे। इंग्लैंड की ओर से इयान बाथम ने 95 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी।

फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम 50.5 ओवर में 174 रन ही बना पाई थी। इयान बाथम ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए अर्धशतक (50) लगाया था।ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनिस लिली ने 49 रन देकर 4, जबकि ज्यॉफ लासन और टेरी एल्डरमैन ने क्रमशः 32 और 59 रन देकर 3-3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 87.3 ओवर में 356 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से हाइएस्ट स्कोरर रहे थे इयान बाथम

इस पारी में भी इयान बाथम इंग्लैंड की ओर से हाइएस्ट स्कोरर रहे थे। वह 148 गेंद में 149 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा ग्राहम डिले ही अर्धशतक (56 रन) बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेरी एल्डरमैन ने 135 रन देकर 6 विकेट लिए थे। डेनिस लिली ने 3 विकेट लिए थे। ज्यॉफ लासन भी एक विकेट लेने में सफल रहे थे।

130 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 111 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से बॉब बिलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट लिए थे। इयान बाथम और क्रिस ओल्ड ने भी एक-एक विकेट लिए थे। इस तरह इंग्लैंड ने 18 रन से मैच जीत लिया था। इयान बाथम प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

जगजाहिर थी कपिल, इमरान, हेडली और बाथम में प्रतिस्पर्धा

कपिल देव, इयान बाथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली अपने समय के दुनिया शीर्ष ऑलराउंडर्स में से थे और चारों के बीच प्रतिस्पर्धा जगजाहिर थी। हालांकि, चारों एक दूसरे का बेहद सम्मान भी करते थे। कपिल देव ने साल 2020 में डब्ल्यूवी रमन के पॉडकॉस्ट में कहा था,‘ मैं बॉथम, हेडली, इमरान से बेहतर एथलीट था। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिचर्ड हेडली की थी- वह हम चारों के बीच एक कंप्यूटर की तरह थे।’