Ashes Test Series 2025-26, Australia vs England 2nd Test Match: एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बने। मिचेल स्टार्क जहां वसीम अकरम को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने।

वहीं इंग्लैंड के जो रूट ने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाया। इससे जो रूट के शानदार क्रिकेट CV में एक और उपलब्धि शामिल हो गई। जो रूट ऑस्ट्रेलिया के अपने चौथे एशेज दौरे पर हैं। वह 2013 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं।

जो रूट ने साल 2013 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में 15 टेस्ट मैच खेले, लेकिन कभी तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे। गुरुवार 4 दिसंबर 2025 से पहले जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 89 रन था, जो उन्होंने दिसंबर 2021 में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ही बनाए (दूसरी पारी) थे।

जो रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 74 ओवर में 9 विकेट पर 325 रन बनाए। इंग्लैंड ने डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट मैच में तीसरी बार पहले दिन 325 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय जो रूट 135 और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। जो रूट और जोफ्रा आर्चर के बीच अब तक 44 गेंद में 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह साझेदारी डे-नाइट टेस्ट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है।

इस रिकॉर्ड के साथ जो रूट और जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2023 में माउंट माउंगानुई में टॉम ब्लंडेल और ब्लेयर टिकनर के बीच हुई 59 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

यही नहीं, यह 2023 एशेज के बाद 10वें विकेट के लिए इंग्लैंड के लिए पहली अर्धशतकीय पार्टनरशिप है। साल 2023 में ओल्ड ट्रैफर्ड में जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की थी।

डे-नाइट टेस्ट: पहले दिन में किसी टीम द्वारा बनाए 325 से ज्यादा रन

  • 348/3: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन 2017
  • 330/3: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड 2022
  • 325/9: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2023
  • 325/9: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, गाबा 2025

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड गाबा टेस्ट मैच की बात करें तो जो रूट जब 98 रन पर थे तब विल जैक्स ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक खराब शॉट खेला और 19 रन बनाकर आउट हो गए। इससे दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी टूट गई।

उस समय इंग्लैंड का स्कोर 251/7 था। फिर जो रूट ने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ लेग साइड पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और हेलमेट पर लगे बैज को चूमा और जश्न मनाने के लिए बल्ला ऊपर उठाया।