एशेज के फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था। करियर के आखिरी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार तरीके से विदाई ली और जाते-जाते भी वह एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना गए जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने स्टुअर्ट ब्रॉड

दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच की आखिरी गेंद पर छक्का मारा और फिर गेंदबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर विकेट भी लिया। किसी भी खिलाड़ी के लिए इससे यादगार रिटायरमेंट नहीं हो सकती। करियर के आखिरी मैच में भी ब्रॉड ने गेंद और बल्ले से अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। ब्रॉड ने पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट चटकाए।

ओवल टेस्ट में ना सिर्फ स्टु्अर्ट ब्रॉड का रिटायरमेंट यागदार रहा बल्कि कई अन्य ऐसे रिकॉर्ड भी इस मैच में बने जिन्होंने इस इस टेस्ट को यादगार बना दिया। एक नजर ऐसे ही 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर

  • एशेज के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ जब इंग्लैंड में लगातार दूसरी एशेज सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। इससे पहले 1968 में 1-1 से और 1972 में 2-2 से सीरीज ड्रॉ रही थी।
  • इस बार की एशेज 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद इंग्लैंड ने 22 साल का रिकॉर्ड बरकरार रखा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज नहीं जीती है। आखिरी बार 2001 में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज जीती थी।
  • इसके अलावा मौजूदा दशक में इंग्लैंड की ओवल पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यह लगातार चौथी टेस्ट जीत थी। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 334 पर ऑलआउट हो गई।
  • एशेज 2023 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए यादगार रहेगी। उन्होंने पूरी सीरीज में 49.60 की औसत से 496 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में अपने 5000 टेस्ट रन भी पूरे किए। 36 साल के उस्मान ख्वाजा 21वीं सदी में इंग्लैंड में एशेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2015 में क्रिस रोजर्स के द्वारा बनाए गए 480 के आंकड़े को पीछे छोड़ा।
  • स्टीव स्मिथ ने एशेज 2023 में 37.3 के औसत से 373 रन बनाए। उनके लिए सीरीज कुछ ज्यादा यादगार नहीं रही, लेकिन सीरीज की अंतिम पारी में उन्होंने 54 रन की पारी खेलकर एशेज में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर को 25 तक पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ स्टीव वॉ से आगे निकल गए जिन्होंने एशेज में 24 बार 50+ का स्कोर किया था। स्मिथ से आगे डॉन ब्रैडमैन (31) और एलन बॉर्डर (29) हैं।
  • इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली के लिए भी यह सीरीज यादगार रही। उन्होंने 53.33 की औसत से 480 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।