एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार 6 जुलाई 2023 से शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की नजर अब सीरीज अपने नाम करने पर होगी। यह मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए काफी अहम है। उन्होंने लीड्स के मैदान पर उतरते ही शतक लगाया।

स्मिथ लीड्स में खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच

चौंकिए नहीं, स्टीव स्मिथ का यह शतक रन नहीं, बल्कि टेस्ट मैचों का है। लीड्स में तीसरा मैच स्मिथ के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है। बतौर लेग स्पिनर ऑलराउंडर टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ आज दुनिया की गिनती मौजूदा समय के सबसे बल्लेबाजों में से एक के रूप में की जाती है।

13 साल के करियर में किए कई कमाल

साल 2010 में स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। स्मिथ ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले के छह ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी। तब से अब तक स्मिथ ने 99 मुकाबले खेले हैं जिसकी 175 पारियों में उनके नाम 9113 रन और 19 विकेट हैं। टेस्ट फॉर्मेट में स्मिथ का औसत 59.56 का है। वह अब तक इस फॉर्मेट में 32 शतक और 37 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

स्मिथ के पास इतिहास रचने का मौका

स्मिथ ने अपने 13 साल के करियर में काफी कुछ हासिल किया है लेकिन वह अब तक इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीत पाए हैं। इस बार उनके पास यह कारनामा करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है और अब उसे सीरीज जीतने के लिए लीड्स टेस्ट जीतना होगा। स्मिथ ने इएसपीएन से कहा, ‘मैं काफी समय से यह कह रहा हूं कि यह मेरी बकेट लिस्ट में है कि मैं इंग्लैंड में एशेज जीतूं और अगर मैं यह अपने 100वें मैच में करूं तो यह बेहद ही खास होगा।’