एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैच में फिलहाल काफी समय है। टीमें ब्रेक में खुद को तोराताजा रखने की कोशिश में हैं। टीमें भले ही आराम के मूड में हो लेकिन उनके प्रधानमंत्री एक्शन में हैं। हाल ही में जब दोनों की मुलाकात हुई तो मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे को ट्रोल किया।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के पीएम का हुआ सामना

लिथुआनिया में नाटो की बैठक हुई थी जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एनथॉनी एलबानीज भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद दोनों ने एशेज को लेकर बात की। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने एक पेपर हाथ में लिया जिसपर एशेज स्कोर लिखा हुआ था। इसे देखकर सुनक ने भी तस्वीर निकाली। यह तस्वीर लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की थी जहां इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल की।

मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे को किया ट्रोल

यह सब यहां नहीं रुका। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के विवादित रनआउट की तस्वीर सुनक को दिखाई। यह देखते ही सुनक हंसने लगे। सुनक ने पलटवार करते हुए कहा, ‘माफ करना मैं अपना सैंडपेपर लेकर नहीं आया।’ साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सैंडपेपर से बॉल टेंपरिंग करने का दोषी पाया गया था। यूके के डेली मेल के मुताबिक यह सबकुछ केवल मजाक में किया गया।

इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो पर दिखाया भरोसा

इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो पर भरोसा कायम रखते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में अगले हफ्ते से होने वाले चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में बरकरार रखा है। इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसमें बेयरस्टो एकमात्र विकेटकीपर हैं। इंग्लैंड ने रविवार को हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर पांच मैच की श्रृंखला को जीवंत रखा है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि श्रृंखला में 2-1 से आगे है।