एशेज सीरीज को टेस्ट क्रिकेट की सबसे ज्यादा रोमांचक सीरीज माना जाता है। यहां मैदान पर तो खिलाड़ी तो आपसे में भिड़ते ही हैं फैंस के बीच एक अलग जंग चलती रही है। सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग भी फैंस की इस लड़ाई का शिकार बन गए। मैच के दौरान इस खिलाड़ी पर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने अंगूर फेंके।
रिकी पोंटिंग पर फेंके गए अंगूर
ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पोंटिंग मैदान पर खड़े होकर लाइव कमेंट्री कर रहे थे। उसी दौरान ऊपर के स्टैंड्स पर मौजूद फैंस ने उनपर अंगूर फेंके। पोंटिंग को यह हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई। कार्यक्रम के होस्ट मुद्दे को शांत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पोंटिंग इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने लाइव कमेंट्री में कहा, ‘मुझ पर कुछ लोगों ने अंगूर फेंके। मुझे पता लगाने में कोई परेशानी नहीं है कि यह लोग कौन हैं।’
फैंस के बीच शुरू हुई जंग
इंग्लैंड के फैंस की यह हरकत ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जंग शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे को ट्रोल करने लगे। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने इंग्लैंड की बार्मी आर्मी को खेल भावना याद दिलाई। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के फैंस को ट्रॉफी गंवाने के बाद कम से कम खेल भावना दिखानी चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के चार विकेट से इंग्लैंड को 283 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का गंवाया जो क्रिस वोक्स की गेंद पर जैक क्राउली को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 26 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मार्नस लाबुशेन दो रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 222 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।