एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला नहीं चला और उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस टीम ने भी अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 87 रन पर ही गंवा दिए थे। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस मैच की पहली पारी में सरेंडर नजर आए और इसमें जो रूट भी शामिल थे।
जो रूट को पैट कमिंस ने टेस्ट में 10वीं बार किया आउट
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इसमें पैट कमिंस की गेंदबाजी के सामने जो रूट का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया है और वो ना ही इस गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में ज्यादा सफल रहे हैं। लीड्स टेस्ट मैच में जो रूट ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए और कमिंस ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया और डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वां मौका था जब जो रूट को पैट कमिंस ने आउट किया।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट बनाम पैट कमिंस
टेस्ट प्रारूप की बात करें तो इसमें अब तक पैट कमिंस ने जो रूट को 472 गेंदें फेंकी हैं और इन गेंदों का सामना करते हुए इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 226 रन बनाए हैं। कमिंस की गेंदों पर उन्होंने अब तक 24 चौके और एक छक्का लगाया है जबकि 356 गेंदें डॉट खेली है। कमिंस के खिलाफ अब तक उनका औसत 22.60 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 47.88 का रहा है। वहीं वो दस बार उनकी गेंद पर आउट हो चुके हैं।
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज कंगारू टीम की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेदम नजर आए। पहली पारी में जैक क्राउली ने 33 रन, बेन डकलेट ने 2 रन, हैरी ब्रुक ने 3 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 12 रन, मोइन अली ने 21 रन की पारी खेली। इनके अलावा क्रिस वोक्स ने 10 रन, मार्क वुड ने 24 रन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 7 रन बनाए।