लीड्स में इंग्लैंड ने रविवार को एक और रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने एशेज में खुद को अभी भी बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार के बाद बदलाव के मूड में है जिसकी शुरुआत सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ हो सकती है। चौथे टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वॉर्नर की जगह टीम में पक्की नहीं है।

कमिंस विकल्प आजमाने के लिए तैयार

हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने कहा, ‘हम अपने सारे विकल्प खुले रखेंगे। हमारे पास नौ से 10 दिन है। हम आराम से फैसला करेंगे। हम लोग कुछ दिनों के लिए कहीं दूर जाएंगे और फिर वापस आएंगे। मैनचेस्टर टेस्ट तक ग्रीन फिट हो जाएंगे तो हमारे पास प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए पूरा स्क्वाड होगा। हम विकेट को देखकर प्लेइंग इलेवन का फैसला करेगा।’

वॉर्नर का फॉर्म है चिंताजनक

टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने माना कि डेविड वॉर्नर का फॉर्म सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आप बताएं कि वह (ऑस्ट्रेलियाई टीम) क्य करें। सबसे बड़ी परेशानी यह कि आप डेविड वॉर्नर के साथ टिके हुए हैं, आपने उन्हें मौका दिया लेकिन वह फिर भी ब्रॉड का शिकार बन गए। क्या अब समय आ नहीं गया। अगर ऐसा है तो मैं बिना ज्यादा सोचे ही विकल्प बता सकता हूं।’

मिचेल मार्श कर सकते हैं ओपनिंग

माइकल क्लार्क ने डेविड वॉर्नर की जगह के लिए मिचेल मार्श को सबसे बड़ा दावेदार बताया है। उन्होंने कहा, ‘मिचेल मार्श फॉर्म में है। अगर उसे मौका दिया जाएगा तो वह यह भी कर लेगा। एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग करेंगे को उन्हें ओपनिंग नहीं मिलेगी। ट्रेविड हेड को भी मौका दिया जा सकता है।’ क्लार्क ने कहा कि टीम को देखना होगा कि क्या अब वॉर्नर का समय खत्म हो चुका है।

इस हैरी ब्रूक की 75 रन की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और क्रिस वोक्स (नाबाद 32) के साथ उनकी सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद रविवार को यहां तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके पांच मैचों की एशेज श्रृंखला को जीवंत बनाए रखा।