Moeen Ali in Ashes: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इन दिनों परेशानी में है। वजह है एशेज सीरीज। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम सीरीज से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के अहम गेंदबाजों में शामिल स्पिनर जैक लीच इसी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस खिलाड़ी की जगह के लिए ईसीबी अब महेंद्र सिंह धोनी के चहेते ऑलराउंडर के पास पहुंचा है और अपील की है कि वह अपने रिटायरमेंट से यू टर्न लेकर एशेज में खेलें।
मोईन अली के पास पहुंचा ईसीबी
जैक लीच टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल थे। पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। ईसीबी ने अब मोईन अली से अपील की है कि वह इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा लें। मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वह हाल ही में आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा
अगर मोईन अली ईसीबी की अपील मानते हैं तो टीम को डबल फायदा होगा। अली बतौर स्पिनर तो टीम की मदद करेंगे ही उनकी बल्लेबजी से टीम को निचला क्रम भी मजबूत होगा। अली ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ 2021 में खेला था। एशेज का पहला मुकाबला 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाना है। ऐसे में मोईन अली के पास फैसला लेने के लिए काफी कम समय है।
जैक लीच को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में लगी चोट
जैक लीच ने साल 2018 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी वह तबसे इंग्लैंड के भरोसमंद गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछली दो एशेज सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने चार विकेट लिए थे। इसी मुकाबले के दौरान लीच को चोट लगी थी और फिर स्कैन में उनके फ्रैक्चर के बारे में पता चला।