AUS vs ENG: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर मोईन अली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी करते हुए एशेज में खेलने का फैसला किया है। यह स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड से जुड़ गए हैं। मोईन अली को स्पिन गेंदबाज जैक लीच की जगह टीम में मौका दिया गया है। जैक लीच चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट के दौरान चोट लगा बैठे थे।
ईसीबी ने मांगी थी मोईन अली से मदद
कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जैक लीच के चोटिल होने के कारण महेंद्र सिंह धोनी के चहेते ऑलराउंडर मोईन अली को टीम से जोड़ना चाहते हैं और इसके लिए उनसे बातचीत भी कर रहे हैं। मोईन अली ने कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडम मैक्कलम से बात करने के बाद वापसी का फैसला किया।
मोईन अली ने लिया वापसी का फैसला
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए मोईन अली को टीम से जोड़ा है। टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, ‘हमने इस हफ्ते मोईन अली से बात की थी कि वह वापसी करें। उन्होंने कुछ समय लिया और फिर फैसला किया। मोइन फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। उनका अनुभव और ऑलराउंड प्रतिभा एशेज सीरीज में हमारे काम आएगी। हम मोईन को शुभकामनाएं देते हैं।’
भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट मैच
36 साल के मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2,914 रन और 195 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 20 विकेट लिए हैं और 25.05 के औसत से 476 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2021 में खेला था। मोईन अली के आने से इंग्लैंड की बल्लबेबाजी में गहराई आएगी।