इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहद तेज गति से रन बनाते हुए सिर्फ 93 गेंदों पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया। वहीं इस एशेज टेस्ट सीरीज में यह उनका पहला टेस्ट शतक रहा। चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से इंग्लिश टीम बैजबॉल रणनीति पर चल रही है और इसके तरह ही जैक ने इस तरह की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जैक क्राउली के नाम पर ही दर्ज है और वो अब इस टीम की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी आ गए।

86 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं जैक

जैक क्राउली ने 2022-23 सीजन में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 86 गेंदों पर शतक लगाया था और इंग्लैंड की तरफ से बतौर ओपनर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। अब उन्होंने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं जिन्होंने साल 1980 में यह कमाल किया था। गूच ने उस मैच में 95 गेंदों पर शतक लगाया था। जैक ने इस मैच में 93 गेंदों पर 100 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 13 चौके जड़े। उन्होंने इस शतक के दौरान अपने आखिरी 50 रन सिर्फ 26 गेंदों पर पूरे किए।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट में सबसे तेज शतक

86 गेंद- जैक क्राउली बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी (2022/23)
93 गेंद- जैक क्राउली बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओल्ड ट्रैफर्ड (2023)
95 गेंद- ग्राहम गूच बनाम इंडिया, लॉर्ड्स (1990)

जैक और मोइन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

इस मैच में जैक क्राउली ने दूसरे विकेट के लिए मोइन अली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का काम किया। इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया था और बेन डकलेट सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद इस टीम की दूसरा विकेट मोइन अली के रूप में गिरा जिन्होंने 82 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे विकेट के लिए जैक ने मोइन अली के साथ मिलकर 121 रन की पार्टनरशिप की और टीम को संभाला।