Ashes 2023 Eng vs Aus: एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी रहा। डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इस एशेज में भी डेविड वॉर्नर के लिए लगता है ब्रॉड सबसे बड़ी चुनौती फिर से बनने वाले हैं और फिलहाल तो उन्होंने बाजी मार ली। दरअसल साल 2019 में ब्रॉड ने वॉर्नर को एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान सात बार आउट करने में सफलता हासिल की थी।

ब्रॉड ने वॉर्नर को टेस्ट में 15वीं बार किया आउट

डेविड वॉर्नर को एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 रन पर ब्रॉड ने आउट कर दिया और ये टेस्ट क्रिकेट में 15वां मौका था जब वॉर्नर को ब्रॉड ने आउट किया। इसके साथ ही ब्रॉड ने ह्यूग ट्रंबल की बराबरी कर ली जिन्होंने एशेज में टॉम हेवर्ड को एशेज में 15 बार आउट किया था। एशेज में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने माइकल आथर्टन को 19 बार आउट किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर एलेक बेडसर हैं जिन्होंने आर्थर मॉरिस को 18 बार आउट किया था। वहीं किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार एशेज में आउट करने के मामले में ब्रॉड ने अब ह्यूग की बराबरी कर ली।

एशेज में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज

19 – ग्लेन मैक्ग्रा – माइकल आथर्टन
18 – एलेक बेडसर – आर्थर मॉरिस
15 – ह्यूग ट्रंबल – टॉम हेवर्ड
15 – स्टुअर्ट ब्रॉड – डेविड वॉर्नर

टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड बनाम वॉर्नर

टेस्ट क्रिकेट में अब तक ब्रॉड और वॉर्नर की प्रतिद्वंदिता काफी रोचक रही है और इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अब तक बाजी मारी है। इस प्रारूप में वॉर्नर ने अब तक ब्रॉड के 734 गेंदों का सामना करते हुए 397 रन बनाए हैं और 15 बार आउट हुए हैं साथ ही उनका औसत 26.46 का रहा है। वहीं इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने ब्रॉड के 329 गेंदों पर 158 रन बनाए हैं और 9 बार आउट हो चुके हैं जबकि उनका औसत 17.55 का रहा है।