इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इस मैच के चौथे दिन वो बल्लेबाजी के लिए जेम्स एंडरसन के बाद आखिरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरे और अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम 395 रन पर ऑलआउट हो गई और कंगारू टीम को जीत के लिए 384 रन का टारगेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में जब स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन के साथ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और क्रिकेट में उनके सहयोग कि लिए उनकी प्रशंसा की। कंगारू टीम के खिलाड़ियों का यह गेश्चर दिल जीतने वाला था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट की आखिरी गेंद पर लगाया छक्का
ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के आखिरी गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल रहा। ब्रॉड ने यह छक्का मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगाया। स्टार्क ने यह गेंद शॉर्ट फेंकी थी जिस पर ब्रॉड ने खुद को पीछे लेजाकर पुल शॉट खेला और गेंद डीप मिडविकेट की तरफ छक्के के लिए चली गई।
ब्रॉड और एंडरसन ने तोड़ा कैलिस-बाउचर का रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जैक कैलिस और मार्क बाउचर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरे नंबर पर आ गए। टेस्ट क्रिकेट में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी दूसरे नंबर पर आ गए और दोनों ने इंग्लैंड के लिए एक साथ कुल 138 टेस्ट मैच खेले। कैरिस और बाउचर ने साउथ अफ्रीका के लिए एक साथ 137 टेस्ट मैच खेले थे और यह दोनों तीसरे नंबर पर खिसक गए। टेस्ट क्रिकेट में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने एक साथ 146 टेस्ट मैच खेले थे।
सबसे ज्यादा टेस्ट एक साथ खेलने वाली जोड़ी
146 मैच – सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (1996-2012)
138 मैच – जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड (2008-2023)
137 मैच – जैक कैलिस और मार्क बाउचर (1998-2012)
132 मैच – राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (1996-2012)
130 मैच – एलिस्टेयर कुक और जेम्स एंडरसन (2006-2018)