एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 311 रन बना लिए। कंगारू टीम फिलहाल 82 रन से पीछे है। ओपनर उस्मान ख्वाजा 126 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हो गई है। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड वे अर्धशतक जड़ा।
इंग्लैंड को साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे दिन अंतर पैदा कर। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए मोर्गन ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया का दिन रहा और अंतर कैरी ने पैदा किया। कैरी ने 80 गेंदों की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है।
मोर्गन ने क्या कहा
मोर्गन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलिया का दिन रहा। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया के चेंजिंग रूम में बैठना पसंद करूंगा और मेरे लिए अंतर कैरी ने पैदा किया है। आप हमेशा एक ऑस्ट्रेलियाई से इस विकेट पर रन बनाने की उम्मीद करते हैं। दिन में अंत में नई गेंद के खिलाफ ख्वाजा और कैरी ने शानदार बल्लेबाजी की।”
ट्रैविस हेड ने ख्वाजा की तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने ख्वाजा की तारीफ करते हुए कहा कि ओपनर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक बनाना उनके कंधों से बहुत बड़ा भार था। यह ख्वाजा का 15वां टेस्ट शतक था और इंग्लैंड के खिलाफ उनका चौथा। उन्होंने तीन शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़े हैं। हेड ने कहा, ” उसके कंधों से बड़ा भार था। मुझे पता है कि वह दृढ़ निश्चयी है और इस विकेट पर नई गेंद से पार पाने के बाद वह खूबसूरती से खेले।”