एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में भी डेविड वॉर्नर की शुरुआत भी खराब रही थी और उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 9 रन की पारी खेली थी। इस एशेज के शुरू होने से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने भी वॉर्नर को बैक किया था और कहा था कि वो अलग अंदाज में नजर आएंगे। वहीं पहले मैच की पहली पारी में वॉर्नर के फेल होने के बाद भी उन्हें पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोेंटिंग का साथ मिला है। पोंटिंग ने कहा कि वो फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छे दिखे थे।

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को आउट किया था और टेस्ट क्रिकेट में 15वां मौका था जब ब्रॉड ने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। वहीं इंग्लैंड में ब्रॉड ने वॉर्नर को अब तक खेले 14 मैचों में 9 बार आउट किया है। अब पोंटिंग ने वॉर्नर के खराब फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में अच्छे दिख रहे थे जहां उन्होंने 40 रन बनाए थे और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं एजबेस्टन टेस्ट मैच में भले ही उन्होंने 9 रन बनाए हों, लेकिन जस तरह से उन्होंने पारी की शुरुआत की वो वास्तम में काफी अच्छा था। पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शायद सबसे शानदार शुरुआत की थी।

एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर टेस्ट में लीन पैच से गुजर रहे हैं तो वहीं उनके साथी ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का फॉर्म काफी अच्छा है और उन्होंने 141 रन की पारी खेली थी। रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो जिस तरह से फ्री होकर शॉट लगाना चाहते थे वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए। इसमें कोई शक नहीं है कि दूसरी पारी उनके लिए काफी अहम होगी ना सिर्फ उनके करियर के लिए बल्कि जहां तक इस खेल और सीरीज की बात है तो उनकी ये पारी काफी बड़ी होने जा रही है। अगर दूसरी पारी में उन्होंने उसी तरह से शुरुआत की जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में की थी तो मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में कामयाब रहेंगे।