ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के तीसरे मैच में मेहमान टीम को 3 विकेट से हार मिली। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की और पैट कमिंस की टीम को हरा दिया। हालांकि सीरीज में अब भी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड 1-2 से पीछे है, लेकिन इस टीम की कोशिश होगी कि वो चौथे टेस्ट मैच को भी जीते जो मैनचेस्टर में खेला जाएगा। अगर इंग्लैंड की टीम को चौथे टेस्ट मैच में जीत मिल जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और उसके पास सीरीज जीतने का भी मौका होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम की कोशिश होगी कि वो अगले टेस्ट में इंग्लैंड को मौका नहीं दे और चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज सील कर ले।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में जो हार मिली थी उसकी सबसे बड़ी वजह दूसरी पारी में उनकी टीम की खराब बल्लेबाजी रही थी। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी की वो एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ अगले मैच में मैदान पर उतरें और ऐसा हो सकता है कि अगले टेस्ट मैच से डेविड वॉर्नर को ड्रॉप कर दिया जाए।
डेविड वॉर्नर की गारंटी नहीं दे सकता
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इस बात की गारंटी देने से साफ मना कर दिया कि डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तीसरे मैच में मिली हार के बाद हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। डेविड वॉर्नर अब धीरे-धीरे अपने टेस्ट करियर की समाप्ति की तरफ आगे बढ़ हैं।
36 साल का ये बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2023 में रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ दिख रहा है।इस एशेज के लिए उनके चयन पर भी काफी चर्चा हुई थी क्योंकि उससे पहले भी वो अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में उन्होंने फाइट किया और अर्धशतक भी लगाया, लेकिन लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो जिस तरह से आउट हुए एक बार फिर से उनके स्थान पर सवाल खड़े हो गए।
फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से मैच के बाद पैट कमिंस से पूछा गया कि क्या कैमरन ग्रीन और इन फॉर्म मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए वॉर्नर को बाहर किया जा सकता है। इसका जवाब देते हुए कमिंस ने कहा कि वो इस बात की गारंटी नहीं दे सकते हैं कि वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम अगले मैच में अपने विकल्प खुले रखेंगे। कमिंस ने कहा कि अभी हमारे पास 9-10 दिन हैं और हम इसके लिए तैयारी करेंगे। कैमरन ग्रीन को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट होना चाहिए और हमारे पास पूरा रोस्टर होना चाहिए। हम विकेट को देखेंगे और आपस में बातचीत करते हुए बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या 118 रन बनाने वाले मिचेल मार्श को टीम से बाहर किया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि यह संभव है, लेकिन यह सप्ताह काफी प्रभावशाली रहा।