एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के दूसरे मैच में भी पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर जीत मिली और इस मैच को कंगारू टीम ने 43 रन से जीता। पहले टेस्ट मैच में भी इस टीम ने मेजबान को 2 विकेट से हराया था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम 2-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
इस मैच की पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 32वां शतक भी था। अपनी इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ दिया और एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जो रूट का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 32 शतक लगाए हैं जिसमें 21 बार उनकी टीम को जीत मिली है। यानी अपनी टीम की जीत में उन्होंने 21 शतक लगाए हैं और अब वो एक्टिव क्रिकटर्स की उस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। इस मामले में अब जो रूट दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जिन्होंने अपनी टीम की जीत में 20 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा 13-13 शतक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर मौजूद हैं जबकि 18 शतक के साथ तीसरे नंबर पर केन विलियमसन और 17 टेस्ट शतक के साथ डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं।
टेस्ट जीत में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी (एक्टिव प्लेयर)
21 – स्टीवन स्मिथ (65.62%)
20 – जो रूट (66.67%)
18 – केन विलियमसन (64.28%)
17 – डेविड वार्नर (68%)
13 – विराट कोहली (46.42%)
13 – चतेश्वर पुजारा (68.42%)
स्मिथ ने की स्टीव वॉ की बराबरी
इंग्लैंड की धरती पर मेहमान बल्लेबाजों द्वारा जीते हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने स्टीव वॉ की बराबरी कर ली। इन दोनों ने बतौर मेहमान बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर जीते हुए टेस्ट मैचों में 7-7 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 6-6 शतक के साथ डॉन ब्रेडमैन और गॉर्डन ग्रीनिज मौजूद हैं।
इंग्लैंड में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा जीत में सर्वाधिक टेस्ट शतक
7 – स्टीव स्मिथ
7 – स्टीव वॉ
6 – डॉन ब्रैडमैन
6 – गॉर्डन ग्रीनिज
4 – गैरी सोबर्स
4 – मार्क टेलर