भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। अर्शदीप सिंह को साल 2024 के लिए आईसीसी टी20 पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है। अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी का उन्हें अब इनाम मिला है।
अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि यह अवॉर्ड भारतीय गेंदबाज के हिस्से आया। साल 2024 में उन्होंने 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह ने भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताने में भी अहम रोल निभाया था। उन्होंने 8 मैचों में 12.64 के औसत से 17 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
बीते साल अर्शदीप सिंह से ज्यादा केवल चार ही खिलाड़ियों ही विकेट लिए थे। साउदी अरब के उस्मान नजीब ने 38, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 38, यूएई के जुनैद सिद्दीकी ने 40 और हॉन्गकॉन्ग के एहसान खान ने 46 विकेट लिए। हालांकि इन सभी ने अर्शदीप से ज्यादा मैच खेले थे।
टी20 का भी हिस्सा हैं अर्शदीप सिंह
इससे पहले उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था। अर्शदीप ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 62 मैचों में 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉनमी से 98 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने देश के लिए 96 विकेट लिए थे। अर्शदीप को इस प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट तक पहुंचने वाले तेज गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है।